Thursday, July 5, 2018

सबकुछ फिक्स है.......और सरकारी अधिकारिओं का विनाश भी फिक्स है.


#प्रिय पुण्य प्रसुन्न वाजपेयी  
#ABP NEWS (भारत वर्ष )
आप वाक़ई अपनी कलम तोड़ देते हैं .
आप का #मास्टर स्ट्रोक 5/7/2018 वर्तमान सरकार जिसे अस्ल सरोकारों से कुछ भी लेना  देना नहीं ,अगर इसे बेसरोकार सरकार कही जाये तो अतिशयोक्ति नहीं I
मास्टर स्ट्रोक कार्य क्रम,हार्ट स्ट्रोक कार्य क्रम है.सुनने वालों के भी ,देखनेवाले के भी ,और तो और सरकारी अधिकारीयों के भी और उनके आकाओं के भी ,आज का यह कार्य क्रम सबकुछ फिक्स है ,इतना सटीक था ,इतना सच था,इतना ही डरावना भी था की हम कहाँ जारेहैं?आखिर झोटे विज्ञापनों का क्या मतलब जो ?
मुझे विश्वास हो चला है देश का भी ,देश वासिओं का भी ,देश को चलनेवालों का  भी ,भारतीय जनता पार्टi का भी ,#अमित शाह का भी ,#मोदी का भी और #योगी अदिट्यनाथ और सरकारी अधिकारिओं का विनाश भी फिक्स है. जमीनी हक़ीक़त से आसमं से बहुत बहुत दूर
पुरे दिन की थकन दूर हो जाती है जब पiता हूँ की कोई तो है जो पीछा कररहा है.यह निर्भीकता ओर ऊर्जा,#ABP NEWS (अबप) और आप को कहांसे मिलती  है?.आखिर कौन सी टीम है जो यह अद्भुत करिश्मा कर दिखाती है.
गुफा में फंसे या खुद को फ़साने वाले नव  जवान खिलाड़ी और उन सभी को नीकालने की योजना ,अपने आप में  मानव प्रयास की जीता जागता अवर्णीय घटना है और आने वाले ज़माने में याद किया जायेगा.
ईश्वर ही मदद करे  .मैंने भी गुफा की बेवफाई देखली .सुना था देखा और समझा भी न था .इंसान किन किन विजयों का गाथा सुनाये गा उसे भयानक जटिलताओं से गुजरना ही होगा .वह किया मरेगा जिसे खुदा बचाये    .

No comments:

Post a Comment