आदरणीय #नरेनद् मोदी साहब अब तो केवल तख़्ता पलट ही शेष है ।
अब तो कुछ भी बाक़ी नहीं ।#राहुल गाँधी तथा सोनिया गांधी पर अनेकों मुक़दमे ,#लालू प्रसाद और इन के परिवार वालों पर सी.बी.आई.के आक्रामक रवैये ने जीना मुश्किल कर दिया है लालू शलाखो के अन्दर ज़िन्दगी और मौत की जंग से जूछ रहे हैं,। युवा नेता हार्दिक पटेल,पर देश द्रोही होने का अपराध,दलित युवा चन्द्र शेखर पर देशद्रोह मुक़दमे और जेल,#अखलेश सिंह पर सी.बी.आई. का छापा ,और अब जे.एन.यू. आँख की किर किरी ,#अध्यक्ष #कन्हैया पर देशदरोह ?
आप सत्ता के लिये पागल है ,।तख़्ता पलट करदीजये! इस का भी अनजाम देख लीजिये ,।आप अपराधी है ।आप महा पापी है ।आप अन्धे भी हैं ।

No comments:
Post a Comment