देश केवल सरकारें
नहींचलाती.देश वासी
भी चलाते हैं
और बहुत अच्छी
तरह चलाते हैं.सरकारें तो बर्बाद करतें हैं
.आज तक चैनल
(हिंदी) ने लोधी
रोड पर िस्तिथ
कपम स्कूल फॉर
ब्लाइंड्स के प्रांगल
में १९४४ में
बने इस विद्यालय
के छात्रों और
शिक्षकों से दिवाली
के औसर पर
दिल छूजाने वाली वार्तालाप
ने हिर्दय को
छु लिया .हर
धर्म और समुदाय
के विद्यार्थी जिन
के आँखें न
होने पर भी
किन्ही आँख वालोंसे
लाखो गुना परिपक्क्व
देख पद रहे
थे. .हर धर्म
और समुदाय के
विद्यार्थी जिन के
आँखें न होने
पर भी किन्ही आँख
वालोंसे लाखो गुना
परिपक्क्व देख पद
रहे थे..संस्था
के संस्थापक बधाई
के पात्र हैं.रवीश को
बधाई .इंडिटव को
प्रणाम.धूर्त शाशकों को
आँख भगवान दे.बढ़ायी
के पात्र हैं.रवीश को
बधाई .इंडिटव को
प्रणाम.धूर्त शाशकों को
आँख भगवान दे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment