नाती नाना से :
प्रधान मंत्री आखिर
अक्सर विदेश भ्रमण ही करते रहते हैं ऐसा क्यों
है.
नाना-इसके अनेक कारण हैं (१)अमेरिका के president ने
इन को उपाधि दी थी की मोदी साहेब आप भ्रमर हैं आप गुलशन के इस फूल और उस फूल की सुगंध लेते रहते हैं.
मोदी साहेब-जी चाहता
है दुनिया भर की सैर करूँ और कोई भी चमन अछूता
न रहे.
ओबामा-मेरी शुभ कामनाएं आप के साथ हैं.
नाती -दूसरा कारण क्या है?
नाना-दूसरा कारण यह है की उन की लम्बे समय तक चाय बेचने की आदत ने और विवश कर दिया
है.इस डिब्बे से उस डिब्बे ,इस गाड़ी उस गाड़ी ,इस प्लाट फॉर्म से उस प्लाट फॉर्म ने उन का जीन बदल दिया है.ठहर सकते ही नहीं.(३)इस बार तो तो इस लिए भी साउथ अफ्रीका गए उनेह
यह जiन नi था की महात्मा गांधी आखिर इतने विख्यात क्यों हुए .मालूम हुवा की ७ जून १८९२ में ट्रैन
से नीचे अंग्रेजों द्वारा धकेल दिए जाने कारण
तो हम भी वह घटना स्थल देख तो आएं i
नाती-अरे तेजगति से चलनेवाली बुलेट ट्रैन ,गतमiन गाड़ी आदि आदि से पेट नहीं भरा .
NANA-घर की मुर्गी ... बराबर.इतना लम्बा इंतज़ार नहीं
कर सकते थे.(४)वह सदा देश की अंदरूनी
मामलात से भयभीत रहते है.
नाती-ऐसा भी इस बार क्या था ?
नाना -मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होने की
सूचना थी .डूबने का दर था.उनेह पानी फोबिया है.पानी की कमी के भय से उस से.....का भैय लगा रहता है.देश में वर्षा न होने की तांत्रिकों
ने ईश्वर से प्रार्थना की और कुबूल होगई लेकिन
कुछ ही वर्षों के लिएI

No comments:
Post a Comment