Thursday, June 29, 2017

THE VIOLENCE BEGETS VIOLENCE AND COUNTER VIOLENCE ! THIS IS ALSO THE TRUTH

यह खेती #राष्ट्रीय  सोयम सेवक संघ ,#भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं ,पाँच जन्य ,कई गिरोवा धारी संतों,देश के ,विदेश के कतिपय धनाढ्य व्यक्तिओं और अब नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे प्राणियों ने उगाई है जिसे संपूर्ण देशवासी तथा गिने चुने समुदायया के लोग काटें  गें.अनहोनी होनी है .लिंचिंग की किर्या प्रकिर्या जारी रहे गी . ये सभी अपने दामन में झांक कर देखें  के कितनी धरल्ले से   अपनी गन्दी जुबानो का इस्तेमाल करते रहे औरकोई  कसर नहीं छोड़ी नफरत की रामलीला खेलने से और इस जहर को खुलकर समाज में घोलते रहे और ये गौ रक्षक ,मुक्तिवाहिनी ,युववाहनी अपने अपने आकाओं के मन की बात समझते हैं.आप को  शाशन पसंद है. करिये .
आपने उस पुलिस को भी अपंग और साम्प्रदायिक करदिया जो आप के साथ है.मध्य प्रदेश में १५ मुस्लिम युवकोंको देश द्रोह जो कभी कीया ही नहीं गया जेल में डाल दिया और पुरे भारत में उन को पाकिस्तान समर्थक की नंगी नाच नचाई नाची.आप ने किया निर्दय लिया इन ोपोलिस कर्मियों के खिलाफ? भाषण में कोई डैम ख़म नहीं होता .प्रधान मंत्री को गवर्नेंस याद  स्वीडन में तीन वर्षों के अनुभव के बाद. .शान आप का चरित्रा नहीं और नहीं लक्ष है. आप के बस की बात  नहीं.

#BIJU PATNAYAK ,#K.CHANDRA SEKHAR RAO क,स,र ,#CHANDRA BABU NAIDU ,#नितीश कुमार ,#अकालीदल बIदल ,डॉ.रमन सिंह ,##फडणवीस,#शिव राज चौहान,#विजय राजे सिंधिया आदि बराबर के जिम्मेदार हैं.अब समय आगया जहाँ मुसलमानो और दलितों को सोचना है की इस के बाद उनेह किया करना और कौन स मार्ग चुनना है.,इतिहास बताता है की परिवर्तन हुवा है.इनकी भी हवा निकलेगी.हिंसा हिंसा को जन्म देगी यह भी TRUTH  है.यह दुर्भाग्य होगा .हिंसा को समर्थन भी मिलेगा .तब तमाशI यही दिख्ते रहिएगा सीरिया (शयाम) को देख लीजये. ड्रोन नहीं काम आरहे हैं .

No comments:

Post a Comment