Tuesday, March 21, 2017

EPISODE -11 २१ MARCH 2017-03-21 क्या वे योगी से डरते हैं .


क्या आप #योगी (आदित्य नाथ )साहेब से डरते हैं .हम बिलकुल नहीं डरते ,वह हमारी इबादत करते हैं .#एबीपी न्यूज़ एक साक्षात्कार में दाढ़ी व् टोपीवाले ने उत्तर दिया .यह बात समझ में नहीं आई की योगी इनकी “इबादत करते हैं ” .इन मुल्ला भाई को इबादत का भी अर्थ नहीं मालूम और नहीं #एबीपी कोर्रेसपोंडेंट ने बताने की कोशिश की .अनेको बार यह देखने को मिला की पत्रकार बंधू मुस्लिम मत डाटा उ .प . से यह पूंछते है के क्या वे योगी से डरते हैं ? .
अरे भाई मुसलमान तो खुद से भी नहीं डरता .वार्ना इनको यह दिन देखने को न मिलते .डरते तो गोरखपुर के हिन्दू भाई हैं जिन्हों ने #योगी को पांच बार संसद बनाया . डरते तो #अमित शाह हैं और #नरेंद्र मोदी ने आत्म समर्पण करदिया .#मोदी ही हैं जिन्हों ने दर से #अदित्तय नाथ को मुख्या मंत्री उत्तर प्रदेश बनाया .रात भर मोदी और #मोहन भगवत को सोते नहीं .डरते हैं तो उनको सेक्युलर छबिवाले कहने का दर कइयों खाये जाता है ? अगर सच है तो बोलिये और जमकर बोल्ये .आप दर ही तो गए वार्ना एक मुसटटी को मंत्री रखने की ज़रूरत क्यों ? #नरेंद्र मोदी को कुर्सी खिषकने भयंकर खतरा है .
वायरल सच या झूट लोग ही तय करें एबीपी प्रोग्राम में .मुख़्तार अंसारी मुख़्तार भंडारी और कहा के “नहीं मैं पूरा हिन्दू हूँ .” की इतनी सूक्ष्म चर्चा क्यों ? दर गए .मुस्लिम चोला पहनने की जल्द बजी क्यों ? लालकृष्ण अडवाणी के रथ का सारथि सलीम नाम का आदमी था उसी अडवाणी ने उसके इस्लाम धर्म की मस्जिद शहीद .करदी

No comments:

Post a Comment