Thursday, January 25, 2018

#सुब्रमणियम स्वामी प्रथम श्रेणी के नासूर


सुवर  और  स्वरका  गोस्त उतना खतरनाक नहीं जितना डॉक्टर सुबरनिउम स्वामी हैं.कल ही एक टेलीविज़न चैनल को जवाब   देते हुए कहा की भीड़ (मोब )को और उसके उन्माद को तो भारत की सेना भी नहीं नियंत्रण करसकती .इन का यह बयां करनी सेना के आगज़नी के सन्दर्भ में था .सुबरनिउम स्वामी का मानसिक संतुलन नहीं खोया है बल्कि देश के प्रथम श्रेणी के नासूर हैं.मोदी कुशासन में इन की संख्या में तीब्र गति से बढ़ोतरी हुयी है.किन्तु महाशय स्वामी अब भी प्रथम स्थान पर हैं. किया देश के शत्रु के आक्रमण के उत्तर में हमारी   सेना खामोश रहे गी?यह अपमान जनक बकवास िस्वामी जैसे कायर जनप्रतिनिध ही कर सकते हैं.यह रोग बीजेपी दल में महामारी का रूप लेचुका .कर्ण ,करनी सेना ,और आज तो एक और सेना मन्ज़रे आम पर देखी यह गुजरात में राजपूत करनी सेना के नाम   से   से उभरी है.

लूटिंग एंड अर्सोन इस पार्टी का चुनाव चिन्ह होचुका है.   आप इनसे बचे या नबचें  पर देश में आगलगाडी गयी है.#अमित शाह और #मोदी भाई# मोहन भगवत ही यह फसल की उप्लाभ्दियाँ काटें गे. राजपूत भाईओं  के इतिहास  या परिहास  जानने  के लिए बीबीसी में छपी राजपूत इतिहास का अध्यन अवश्य    करे .इनके जौहर का पता चलजाएगा .पाठ्य कर्मों में इस  को  जगह  दी  जाये .इनका स्वाभिमान बढे गा  राजपूत सेना में भर्ती बढे गी.

No comments:

Post a Comment