Wednesday, April 13, 2016

हम जाएं तो जाएं कहाँ ? समस्त संसार आप का बसुधैव कुटुम्बकम हैI

आप तो कहीं भी जा सकते हैंI
आदरणीय प्रिय  ,दृष्टि  विहीन , दर्शन बिहीन, अदूरदर्शी#बीजेपी तथा # राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केवल प्रचारक (विचारक तो बिलकुल नहीं I) . क्या अच्छा हो आप अपने साथ #बाबा रामदेव ,#साक्षी  महाराज,#गिरिराज ,#मोहन भागवत,#योगी आदित्य नाथ ,और उन जैसे प्रचारकों को भी साथ भी लेकर  जाते I हम जाएं तो जाएँ  जाएँ कहाँ? हमने तो भारत माता के पवित्र पाऊँ देखे Iहम कैसे जासकते हैं.सऊदी अरब, अरब एमिरात ,अफ़ग़ानिस्तान  ,पाकिस्तान ,बांग्ला  देश, उसी वसुधैव कुटुम्बकम  के भाग है.वर्त्तमान सरकार के प्रिय मित्र भी है.
आप  ने  भारत माता और तिरंगगे  झंडे   को कहीं  का   नहीं  छोड़ा   ! “ऊंट बिल्ली खा गयी तो हाँ जी हाँ जी कहना”  भूल जाये I हमने आप के पोस्टर कानपूर में दिवार पर देखे अब धर्ती पर भी  देखें गेI  
 साफ   छिपते   भी नहीं सामने  आते  भी नहीं I
अजब परदह   है चिलमन से लगे बैठे हैंI



No comments:

Post a Comment