Tuesday, June 21, 2016

#MODI CHOSE CHANDIGARH AS HIS VENUE FOR YOGA . WHY?


चोरे चोरी से जाये  लेकिन हेरा फेरी से न जाये
योग दिवस चंडीगढ़ में ही कइयों?
योग योगी ,जोगा जोगी ,बी जे पी धर्मी ,हठ धर्मी ,विदेश भ्रमण ,यही हैं इनके  पांच  वर्षीय योजना .मुंह में राम बगल में छूरी का करते काम.अगर योग इतना ही प्रभावशाली है तो योगी महाराज,आदित्यनाथ ,राजनाथ आदि आदि के उदर इतने बाहर क्यों  ? .योग शांति भी तो सीखIता है.ज़हर भी देता है क्या? २८२ में से सैकड़ों मानसिक रोगी नहीं हैं क्या ?
कब से  र,,स.हरिजनों और पिछड़ो के हितैसी होगये.अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इन को क्या   मिलेगा? इन सभी का वोट !छल कपट ही शाशन है क्या ?
हम सभी ऍफ़ दी आई का हश्र जानते हैं.सभी विदेशी जब भिखारी हो रहें है तो कौन आएगा?भर्म और भगदड़ की राजनीत काम न आवे.
चेतन चौहान की नियुक्ति क्या शताब्दी लगाएं गे ?ऊपरवाला सब देख रहा है.

No comments:

Post a Comment