Tuesday, April 24, 2018

हम सभी इनकी मक्कारी से अवगत है.यह सिर्फ और सिर्फ वोट का कड़वा घूँट है,


हम सभी इनकी मक्कारी से अवगत है.यह सिर्फ और सिर्फ  वोट का कड़वा घूँट है,
"सबका  साथ  सब का  विकास  "उत्तर  प्रदेश के मुख्या मंत्री #योगीनाथ ने देश वासिओं के आंख में पुनः धूल झोकने की असफल योजना का शिला न्यास प्रतापगढ़ जाकर किसी दलित के घर भोजन किया ,गद्दी पाने के बाद इस योजना को अमली जामा पहनाया .क्या यह समाचार है अथवा इन का दुराचार है. और दोहरा चरित्र का जीता जागता प्रमाण  ?जिसने तमाम   उम्र इन को अछूत समझा आज इन के हलक़ में  मैं ने देखा कीबड़ीमुश्किल से जाकर  में अटक रहा था .कईओं ने भरपूर ठूंसने की कोशिश देखा जासकता .परिवारवालों को भी कठिनाई में डालदिया . खाना खाकर इन का उद्धार करदिया .
 हम सभी इनकी मक्कारी से अवगत है.यह सिर्फ और सिर्फ  वोट का कड़वा घूँट है,  कटुवा  (मुसलमानोने )तो इन के धोके को ठेंगा कब का दिखा दिया .इनहोने भी ठेंगा दिखा दिया .मुसलमानो ने टोपी नहीं उतारी.हमें पता है   की गद्दी से मीठा कोई लड्डू इस दुनिता में नहीं .इस गद्दी का मीठा अति मीठा अनुभव पाकर क्यों ानहीं  हर लुक्मा  नीचे उतारें गें. कडुआ घूंट पीने में इन क्मक्कारों को मज़ा थोड़ी आएगा
इनके सहयोगी कितने व्यापम को पचा डाले,ठाकरः धकारा   भी   नहीं   .योगी के परम मित्र #नन्द गोपाल मंत्री ने नीरव मोदी# मोदी साहेब के मौसेरे  भाई कहिये ,इनकी लूट का भी नया कीर्तमान किया है.आप देखते जाएं  न जाने   कितनी हमारी शरीर की कितनी ही परतें  उतार कर रहे गे? इन के गिरवधारी लिबाश के नीचे नीचता की ही उर्वरा   शक्ति है.इनका भविष्य इन के खुदा ही जानते हैं . इनको समझने के लिए बाबा आशा राम का निरित्या  और जाप न भूलें

No comments:

Post a Comment