“मेरी क़लम न रुके गी
,न ही झुके गी ,और न ही बिकेगी
.”#नरेंद्र यादव ,पत्रकार दैनिक जागरण , शाह जहाँ पुर उत्तर प्रदेश .
जिसने #आशा राम को धूल चटाया ,जेल दिखाई और अंततः आजीवन
कारावास भेजने का इतिहासिक भूमिका अदा की.पीड़िता भी शाहजहां
पुर की ,नरेंद्र यादव भी वहीँ के #दैनिक जागरण के पत्रकार ने इतिहास
की रचना की .दैनिक जागरण को ,यादव को ,पीड़िता और पीड़ित परिवार को बधाई . चौघरी
#अदित्तया नाथ #
मुख्या
मंत्री उत्तर प्रदेश
जो खिसककर अब भारत के पूर्व दिशा में अपनी अभूत पूर्व पिछड़ेपन
(NIA) के
अनुसार ),जो कभी योगी हुवा करते थे
, यद्दपि आशाराम
से दशगुणा दोषी हैं
, क्या इस पत्र कर
के घर जाकर नमन करेंगे और इस के साथ उचित पारितोषिक
का घोषणा
भी करेंगे ?
इनके आदरणीय
#प्रधान मंत्री
और लाल कृष्णा
अडवाणी को आशा राम के सामने झुकते
देखा .बहुत सूंदर
दिख रहे थे इसलिए की इन दो नो को भगवन की अच्छी परख
और पकड़ है . हाय रे
वोट तू ही पिता परमेश्वर
है . हम तेरी पूजा करते हैं
.हमें घाट घाट का पानी कियोना पीना पड़े गद्दी
भी और नोटों की गद्दी भी दिलवादे
.देश तो यूं ही चलता रहेगा ,गंगा मान की किरपासे .अभी १५० जिले भूके हैं I ,आनेवाले दिनों स्वतः २०० जिले हो जाएंगे .यहाँ गरीबी कोई थोड़ी दूर करना चाहता है
,सभी बुलेट
ट्रैन भ्रमण करना वो भी बिना किराया
चाहते हैं .

No comments:
Post a Comment